Wednesday, August 28, 2019

Meri Teri Teri Meri Prem Kahani

Share it Please
Meri Teri Prem Kahani



teri meri prem kahani lyrics, teri meri prem kahani
Meri Teri Prem Kahani


Movie/Album: बॉडीगार्ड (2011)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: राहत फ़तेह अली खान, श्रेया घोषाल


तेरी मेरी, मेरी तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल

दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए
इक लड़का, एक लडकी की ये कहानी है नयी
दो लफ़्ज़ों में ये बयाँ ना हो पाए



एक दूजे से हुए जुदा

जब एक दूजे के लिए बने
तेरी मेरी, मेरी तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल
दो लफ़्ज़ों में...



तुमसे दिल जो लगाया, दो जहां मैंने पाया

कभी सोचा न था ये, मीलों दूर होगा साया
क्यों खुदा तूने मुझे ऐसा ख्वाब दिखाया
जब हकीकत में उसे तोड़ना था
इक दूजे से हुए जुदा, जब इक दूजे के लिए बने
तेरी मेरी, मेरी तेरी...
तेरी मेरी बातों का हर लम्हां सबसे अनजाना
दो लफ़्ज़ों में...
हर एहसास में तू है, हर इक याद में तेरा अफ़साना
दो लफ़्ज़ों में...



सारा दिन बीत जाए, सारी रात जगाये

बस ख़याल तुम्हारा, लम्हां-लम्हां तड़पाये
ये तड़प कह रही है मिट जाए फासले
ये तेरे मेरे दरमियान जो है सारे
इक दूजे से हुए जुदा, जब इक दूजे के लिए बने
तेरी मेरी बातों का हर लम्हां सबसे अनजाना
दो लफ़्ज़ों में...
हर एहसास में तू है, हर एक याद में तेरा अफ़साना
दो लफ़्ज़ों में...
तेरी मेरी, मेरी तेरी...

No comments:

Post a Comment

Blogroll

3/recentposts

About